Son of rich 2019 movie explain in hindi

    

तो दोस्तों इस कहानी को शुरु करते हैं  यह कहानी हनी नाम के लड़के की हैं जो कि अमीर बाप का बेटा है और सभी को पता ही होगा कि ऐसे बेटे क्या करते हैं जब उन्हें उनकी औकात से ज्यादा पैसे मिल जाते हैं तो यहां पर भी हनी भी वही करता है रात भर क्लब में मस्ती करना लड़कियों को अपनी महंगी स्पोर्ट्स कार में घुमाना और फिर किसी को भी कुछ कह देना ये सब तो उसके लिये आम बात है

ऐसे ही एक दिन जब वह अपनी ferrari’ तेज स्पीड मैं चला रहा था तो उसको एक ऑफिसर ने क हा की तुम तेज स्पीड मैं कार चला रहे हैं हो तो हनी ने बिना कुछ सोचे ऑफिसर के मुंह पर पैसे फेंक दिए और वहां से जाने लगा लेकिन उस ऑफिसर ने रिश्वत लेने से मना कर दिया और वहीं आड़ा रहा जिसका नतीजा यह हुआ कि हनी ने अपनी कार ही उसके ऊपर चढ़ा दी और बहुत देर तक उसको रेंगते हुए ले गया क्योंकि उसके लिए किसी भी जान की कीमत कुछ नहीं है उसे जेल मैं डालकर उसके पापा को बुलाया जाता है जिनका नाम हेनरी है वो रशिया के सबसे अमीर आदमी में से एक है इसीलिए सभी से उनकी जान पहचान है यही वजह है कि वहां के इंचार्ज उसके बाप की वजह से उसे फ्री कर देता है औंर हेनरी उस ऑफिसर से खुद माफी मांगता हैं और जब तक वह ठीक नहीं हो जाता उसका पूरा खर्चा भी उठाने को तैयार होता हैं अब बाहर आकर हेनरी अपने बेटे को बहुत सुनाता है लेकिन उसे कोई भी फरक नही पडा पर हेनरी अपने बेटे से बहोत प्यार करता हैं हेनरी की वाइफ की काफी पहले मौत हो गई और हनी उसका एकलौता बेटा है यही वजह है कि वह उसकी सारी जिद के आगे हार जाता है लेकिन अब यह चीज उसे परेशान करने लगी है इसीलिए वह अपनी गर्लफ्रेंड सारा से कहता है कि मैं अब इन चीजों से तंग आ गया हूं हमें कुछ करना चाहिए |

तब उसकी girlfriend सारा उसे एक आदमी के बारे में बताती है उसका नाम एल्बर्ट हैं जिसने कई लोगों को सुधारा है बस उसका तरीका थोड़ा अलग है अगले दिन वो दोनों उसके घर जाते हैं एल्बर्ट का काम करने का तरिका कुछ इस प्रकार हैं की , वो कुछ ऐसी चीजें करता है जो एकदम असली होती हैं या फिर दिखने में असली होती हैं लेकिन असल में वह फेक होता हैं कुछ दिन बाद हमेशा की तरह हनी क्लब से बाहर आता है कि तभी उसकी नजर पड़ती है अपनी फरारी पर जो कि कोई टो करके जा रहा था वो उसके पीछे भागता है कि तभी उसकी टक्कर एक कार से होती है और व वहीं बेहोश हो जाता है और जब उसकी आंख खुलती है तो वह एक भैंसों के तबेले में खुद को पता है उसके कपड़े चेंज हो गए थे ऐसा लग रहा है कि मानो कोई दिहाड़ी मजदूर हो तभी वहां पर आर्थर नाम का आदमी आता है जो उसे कहता है कि चलो जल्दी हमें घोड़ों को तैयार करना है मालिक किसी भी समय आने वाले होंगे नही तो हमे 100 कौडो की सजा मिल जायेगी हनी को कुछ समझ नहीं आता कि यह चल क्या रहा है इसीलिए वह आर्थर को लात मारकर पीछे कर देता है कि तभी वहां पर एक आदमी आकर उसे घसीटते हुए बाहर ले जाता हैं वो उसे कहता है कि अगर इसने अब फिर से घोड़े को तैयार करने को नही बोला तो इसको 100 कोडो की सजा देना लेकिन दोस्तों अगले दिन भी वही होता है इसीलिए हनी को कोडो की सजा दी जाती है पर कुछ ही कोडे खाने के बाद वह भागना शुरू कर देता हैं और गांव वालों से अपने लिए मदद मांगता है वो उनसे पुलिस को फोन करने को कहता है लेकिन सब उसकी ओर ऐसे देखेते हैं जैसे कि मानो उसने क्या ही बोल दिया और तब समझ आता है दरअसल दोस्तों यह समय 1830 का है रशिया का कोई गांव है जहां पर हनी ना जाने कैसे लेकिन टाइम ट्रेवल करके पहुंच गया और यही बात उसे समझ नहीं आ रही है सभी को लगता है कि वह पागल हो चुका है उधर मालिक उसे गांव से भागने की सजा देता है जो कि थी मौत है उसे सबके बीच में फांसी के फंदे पर टांगा जाता है लेकिन इतने में वहां पर आथीया आ जाती हैं मालीक कि बेटी जो कहती आज उसका जन्मदिन है कम से कम आज के दिन तो ये सब ना हो उसके पिता मान जाते हैं और उसको अस्तबल में जाने को कहते हैं वहां जाकर हनी को थोड़ा-थोड़ा समझ आने लगता है कि उसे किसी ने लूटा नहीं है बल्कि वह टाइम ट्रेवल करके यहां पर आ गया

इस बीच व ऊपर देखता है तो वहां पर एक चील उड़ रही थी पर दोस्तों वह चील नहीं बल्कि एक ड्रोन था जो गांव से दूर एल्बर्ट एक टेंट के अंदर से उड़ा रहा था दरअसल यह पुरा प्लान एल्बर्ट का ही होता है जिसका खर्चा हेनरी उठा रहा था क्योंकि उसे अपने बेटे को सुधारना है जब हनी को कोड़े लग रहे होते तो हेनरी को बहुत बुरा लगता है इसीलिए वह यह सब बंद करने को कहता है लेकिन एल्बर्ट समझाता है कि हम यह सब उसकी भलाई के लिए कर रहे हैं गांव में हम देखते हैं कि रात होने पर हनी फिर से उसी अस्तबल में सोने के लिए चला जाता है और सोचने लगता है कि क्या वह हमेशा के लिए इस सिचुएशन में रह जाएगा या फिर कभी यहां से बाहर निकलेगा पर फिलहाल तो उसे कल सुबह जल्दी उठना है इसीलिए वह जल्दी से सो जाता है सुबह उठने पर जैसे-तैसे करके व उस दिन वो उस घोड़े को तैयार कर देता है पर अगर किसी दिन उससे काम नहीं हो पाता तो उस दिन उसे कोड़े खाने को मिलते हैं अब धीरे-धीरे समय बीतने लगता है उसकी और आर्थर की जोड़ी अच्छी जमने लगी थी क्योंकि वह उसे वहां के कामों को सिखाने लगा था

एक दिन हनी मालीक की एक मुर्गी चुरा लेता है और आर्थर से कहता है कि इसको बना दो हम मिलकर खाएंगे वह भी उसकी बात मान जाता है और उसको बनाकर दे देता है लेकिन हनी उसको अकेले ही खा जाता है जब फोरमैन को इस बारे में पता चलता है तो वह सभी मजदूरों को बुलाकर पूछता है कि वह मुर्गी किसने चुराई सच सच बोलो वरना तुम सभी को कोड़ों की सजा मिलेगी अब फोरमैन को ऑथर पर शक होता है तो वो उसे ले जाकर मारना शुरू करता है पर अभी भी हनी खड़ा नहीं होता बल्कि आर्थर ने उसका हमेशा साथ दिया उसकी मुसीबतों को हल किया पर वह कोई भी रिएक्शन नहीं देता जो चीज साफ दिखाती है कि पैसों ने उसे इमोशनलेस बना दिया है उसके अंदर इंसानियत नाम की कोई चीज बची नहीं है | अब इतने में हनी एक नई कैरेक्टर त्रिशा को देखता है जिसका काम इस प्रोजेक्ट में सिर्फ घोड़ों को संभालना था पर वह जाते टाइम घोड़ों से गिर जाती है तो हनी उसकी मदद के लिए पास जाता है और उसके ऊपर ही गिर जाता है लेकिन अब हेनरी को यह सब ठीक नहीं लग रहा था क्योंकि उसका कहना था कि अगर अभी भी उसमें कोई बदलाव नहीं आ रहा है यह सब करने का कोई फायदा नहीं है पर तभी एल्बर्ट को पता चलता है कि हनी त्रिशा को ढूंढ रहा है उसे उसे माफी मांगने के लिए जो चीज हनी के स्वभाव से काफी अलग था क्योंकि इसीलिए आर्थर जल्दी से त्रिशा को उसके सामने लाता है पर वह उसको देखकर ऐसा बिहेव करती है मानो को वो उसे अचानक से दिख गया हो हनी उससे माफी मांगता है और उसे कुछ देर और बात करना चाहता है लेकिन त्रिशा वहा से चली जाती है

अगले दिन हम कहानी में देखते हैं की जो फॉर मैन होता है व शहर जाकर वहां के कुछ सिपाहियों को मारता पीटता है जिसकी वजह से उसके पिता दमित्री (मालिक) को उसकी फिक्र हो रही थी क्योंकि अब वो सिपाही शहर से यहां पर आ रहे हैं उसको सजा देने के लिए लेकिन उन्होंने फॉरमेन अभी तक देखा नहीं है इसीलिए वह हनी को बुलाते हैं ताकि वह उसकी सजा अपने ऊपर ले ले जिसके बदले में वह उसे अच्छा खाना कपड़े और आजादी भी देंगे हनी कुछ देर सोचता है और फिर अपनी आजादी के लिए शर्त मान जाता है इसके बाद उसे शहर के सिपाही आकर बहुत कोडे मारते हैं और वह भी असलियत में जिसका दर्द हनी खुद ही बर्दाश्त करता है लेकिन जब वह अपनी आजादी के लिए फोरमैन के पास जाता है तो वो उसे बहुत मारता है और उसके ऊपर थूकते हुए कहता है कि तुम्हें क्या लगता है कि हम अपने गुलामों को इतनी जल्दी रिहा कर देंगे अब ये देखकर हनी को बहुत गुस्सा आता है लेकिन ना जाने आखिर में क्या होता है वो वहां से उठकर बाहर आ जाता है यहां स्टूडियो में सभी लोग बहुत मायूस हो जाते हैं क्योंकि वो चाहते थे कि कम से कम हनी अपने हक के लिए तो लड़े लेकिन उसने ऐसा नहीं किया ना जाने उसके मन में क्या चल रहा है धीरे-धीरे करके समय बीतना शुरू हो जाता है हम देख पाते हैं हनी को अब अच्छा लगने लगा है और कहीं ना कहीं वह त्रिशा करीब भी आ गया एक दिन जब वो दोनों बाहर खेतों में घूम रहे होते हैं तो हनी देखता है कि आसमान में उड़ रही वही चील जो कि एक ड्रोन है वो अजीब सी हरकत कर रही है ऐसा लग रहा है कि वह उनके ऊपर गिर जाएगी अभी स्टूडियो में फॉरेन टेक्नीशियन को बुलाया जाता है उधर त्रीशा भी परेशान हो जाती है कि कहीं पूरी पोल ना खुल जाए पर उसे संभाल लिया जाता है और वहां त्रिशा यह कहकर बाट टाल देती है कि इस चील को बचपन से वह देख रही है वो उनकी रक्षा करती है वहां घर में बैठकर फोरमैन औंर अथिया इस बात से दुखी थे कि उनके कामों को छीन लिया गया है औंर त्रिशा को मेन लीड का रोल दे दिया गया वहीं फोरमैन की गर्लफ्रेंड अब किसी और के साथ घूम रही है दोनों एक दूसरे की सिंपति को लेते लेते यह भूल जाते हैं कि वह इस प्रोजेक्ट में भाई बहन है इधर जब त्रिशा और हनी तबेले से गुजर रहे होते हैं तो उन्हें कुछ अजीब सा लगता वो अंदर जाते हैं तो देखते हैं वहां पर वो दोनों इंटीमेट हो रहे हैं जो देखकर त्रीशा का दिल टूट जाता है क्योंकि उसे असलियत पता है पर हनी को कोई आईडिया नहीं था और वहां त्रिशा का मूड ठीक करने के लिए हनी खुद के हाथों से डेकोरेशन करता है उसको सरप्राइज देता है और दोनों साथ में खाना भी खाते हैं जिस दौरान वो उसे बहुत सी बातें बताता है फिर दोनों बाहर वॉक के लिए जाते हैं |

असल दुनिया को देखते हैं जहां पर आथया के इंटरव्यू में खुलासा कर देती है कि रशिया का सबसे अमीर आदमी ने खुद के बेटे को बंदी बना रखा है यह न्यूज़ आग की तरह फैल जाती है जिससे कि पुलिस को भी हरकत में आना पड़ता है वह अनाउंस करते हैं कि हम जल्दी वहां जाएंगे जब यह चीज हेनरी देखता है तो वह कहता है कि हमें यह सब जल्दी से बंद करना होगा पर एल्बर्ट का कहना था कि अभी पोलीस को आने में समय लगेगा तब तक मैं इस प्रोजेक्ट को एक आखिरी कट दे सकता हूं वो त्रिशा और हनी दोनों ही गांव के बाहर बैठकर बात कर रहे होते हैं जिसमें इस बीच वहां पर आर्थर आकर उन्हें बताता है कि मंगोल्स ने हमला कर दिया है गांव पर हम सभी को चलना होगा त्रीशा आर्थर के पीछे-पीछे जाने लगती है लेकिन हनी डर गया था इसीलिए वह गांव से बाहर भागने लगता है लेकिन फिर उसे त्रिशा का ख्याल आता है और वह वापस आता है देखता है कि मंगोल गांव की कुछ लड़कियों को पकड़कर जबरदस्ती कर रहे हैं लोगों को मार रहे हैं पीट रहे हैं इतने में वह त्रिशा को भी पकड़ लेते हैं तो वो हनी से मदद मांगती हैं वह डर के वहां से तबेले की ओर चला जाता है जो देखकर स्टूडियो में बैठे उसकी पिता कहते हैं कि सब कुछ खत्म हो गया इसका कुछ नहीं होगा चलो यह सब बंद करो पुलिस भी आने वाली है लेकिन एल्बर्ट को यकीन था कि वह जरूर आएगा इस बीच हनी के ऊपर वही चील उड़ने लगती है जो कि ड्रोन था पर त्रीशा ने उसे बताया था कि उसकी यह देवी है जो उसकी मदद करेगी हनी को लगता है कि शायद वह भी उससे यही कहना चाह रही है कि जाकर त्रिशा की मदद करो फिर क्या था वह हीरो की तरह घोड़े पर बैठकर उन सभी मंगोलों के बीच त्रिशा को बचा लेता है और गांव से दूर जाने लगता है जो देखकर स्टूडियो के सभी लोग बहुत खुश होते हैं क्योंकि वह यही तो चाहते थे इतने में वहां पर पुलिस आ जाती है पर यह लोग कहते हैं कि वहां पर शूटिंग चल रही है असल में त्रिशा और हनी भी काफी दूर निकल चुके थे इसलिए उन्हें कोई शक नहीं होता वह वहां से चले जाते हैं इस बीच हम देखते हैं कि त्रिशा भागते भागते रोड पर आ जाता है जहां उसे एक पेट्रोल पंप दिखाई देता है जिससे कि वह एकदम हैरान हो जाता है और वह कुछ पूछ पाता है कि तभी एक एरो आकर उसे लगती है और व वहीं बेहोश हो जाता है जब उसकी आंख खुलती है तो वह अपनी कार के सामने खड़ा हुआ था उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि असल में यह सब क्या हो रहा है क्या त्रिशा बस एक सपना था क्या उसने वह सारे दिन जो गांव में बिताए वो बस एक वहम था या फिर हकीकत पर उसके पास कोई जवाब नहीं था इसके बाद उसे अपनी पहली वाली जिंदगी में ढलने की बहुत कोशिश की पर ऐसा हो नहीं पा रहा था एक दिन वह उस ऑफिसर के पास जाता है जिसको उसने कुचल दिया था हनी उससे माफी मांगता है जी हां दोस्तों उसने उससे माफी मांगी और अपनी फरारी उसे गिफ्ट करके वहां से वापस आ जाता है अब इसी तरह से एक दिन जब वह क्लब में होता है तो उसे वहां पर फॉर मैन और आथिया दिखाई देते हैं  उनके पास वह तुरंत ही जाकर त्रिशा के बारे में पूछता है तो व उसे ऐसा रियाक्ट करते हैं जैसे उन्होंने उसे पहली बार देखा इस समय तक हनी को भी लग लगा था कि शायद वह सब कुछ जो भी उसने देखा वह एक सपना था इसीलिए वह उनसे सॉरी कहकर वहां से चला जाता है पर हनी खुद अपने पिता के पास आया उन्हें थैंक यू कहने के लिए क्योंकि उन्होंने उसकी जिंदगी की सही वैल्यू बताई एक अच्छा इंसान बनाया सभी बहुत खुश थे क्योंकि यही तो वह चाहते थे कहानी के आखिरी सीन में हम देखते हैं कि एक और अमीर जादे को उसी गांव में लेकर आया गया है जिसका इंचार्ज अब हनी है जिसके साथ यह कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है |

दोस्तो इस कहानी को यहा तक पढने के लिये शुक्रिया मिलतें हैं अगली ऐसी ही रोमांचक कहानी मैं |

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply