Diabolik movie full story in hindi: A classic Italian action thriller
Diabolik movie review :
एक क्लासिक इटालियन ॲक्शन थ्रिलर फिल्म जो अपराध औंर पोलिस के बीच की लढाई को दर्शाती है|
परिचय –
डायबोलिक यह 1968 इटालियन ॲक्शन थ्रिलर मूव्ही है जिसको मारिओ बावा (mario bava) ने डायरेक्ट किया हैं यह फिल्म इटालियन कॉमिक सीरिज डायबोलिक पर आधारित है जो की अपराध और पोलीस के बीच लढाई के बारे मैं है

मुख्य चरित्र –
डायबोलिक (जॉन फिलिप लॉ) – यह एक तेज़ दिमाग वाला चोर और अपराधी है
ईवा कांत (मारीसा मेल) – डायबोलिक की girlfriend
इन्स्पेक्टर गिंको (मायकल पिक्कॉली) – पोलीस इन्स्पेक्टर जो डायबोलिक को पकडने मैं हर मुनकिन कोशिश करता है |
पुरी कहानी –
कहानी की शुरुआत में हम लोगो को एक चोर रस्सी से एक बिल्डिंग के ऊपर चढ़ते हुए दिखाया जाता है यह चोर का नाम डायबोलिक है जिसकी तलाश पुलिस कई सालों से कर रही है लेकिन आज तक किसी ने भी इसे पकडा नहीं है और डायबोलिक इस बिल्डिंग से एक बेशकीमती ताज को चुराना चाहता है डायबोलिक बिल्डिंग के अंदर चला जाता है जहां पर उसके सामने एक सिक्योरिटी गार्ड आता है पर वो उसे मार देता है जिसके बाद वोह उस दरवाजे को खोलता है जिसके अंदर ताज है जैसे ही दरवाजा खुलता है सिक्योरिटी अलार्म बच जाता है जिससे पूरी की पूरी सिक्योरिटी ऊपर आ जाती है पर जब वो उस कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं जिसके अंदर ताज होता है तो डायबोलिक वह ताज को लेकर यहां से अपने पैराग्लाइडर से भाग जाता है सिक्योरिटी उसे दूर से देखती रह जाती आती है और अब वह अपने पैराग्लाइडर को एक कार के ऊपर लैंड करता है जो उसकी गर्लफ्रेंड ईवा चला रही है और इस तरह से सिक्योरिटी की आंखों में धूल झोंक कर उस कीमती ताज को चुराने में कामयाब हो जाते है |
कुछ दिनों बाद हम लोगो को एक शो दिखाया जाता है जिस पर पांच मॉडल्स बहुत महंगी ज्वेलरी पहनकर परफॉर्म कर रही होती है डायबोलिक इनके ज्वेलरी लेकर भागता है जिसके बाद उसकी गाड़ी एक चट्टान के पास रुकती है और तभी वह अपनी गाड़ी से एक बटन दबाता है और चट्टान दो हिस्सों में डिवाइड हो जाती है दरअसल यह एक खुफिया रास्ता है जहां पर डायबोलिक अपनी चीजों को रखता है वह अपनी गाड़ी को इस टनल के अंदर ले जाता है वहीं सीन उन पांचों मॉडल्स पर शिप्ट होता है और उन मैं से एक मोडल इंस्पेक्टर को कॉल करती हैं और कहती हैं कि हमारा प्लान कामयाब हो गया दरअसल ये पांचों मॉडल्स नहीं बल्कि ये सब के सब एजेंट्स हैं और जो ज्वेलरी इन्होंने पहनी थी उसमें ट्रैकर लग हुए हैं यानी कि अब इंस्पेक्टर को पता है कि डायबोलिक कहां पर है इसीलिए व ट्रैकर के जरिए उसका पीछा करना शुरू कर देता है इंस्पेक्टर उस चट्टान के बाहर पहुंच जाता है पर व ये देखकर हैरान होता है कि वहां का रास्ता बंद है पर ट्रैकर उसी तरफ इशारा कर रहा होता है इसीलिए डायनामाइट से वो चट्टान को उड़ा देता है वोह देखता है कि उसके सामने एक बहुत लंबी टनल है वहीं ब्लास्ट की आवाज से डायबोलिक को समझ में आ जाता है कि यहां पर पुलिस आ चुकी है वह अपना सारा सामान छोड़कर ईवा के साथ वो यहां से भाग जाता है पुलिस इंस्पेक्टर अंदर आकर देखता है जहां पर उसे बहुत बेश कीमती चीजें मिलती है लेकिन वह इन चीजो को इंग्नोर कर के डायबोलिक और ईवा का पीछा करता है भागते भागते ईवा का पैर किसी चीज मैं फस जाता है लेकीन डायबोलिक उसे वहा अकेले छोडकर भाग जाता है और इवा जैसे तैसे अपना पैर् निकालकर नदी मैं कुदकर भाग जाती है और यह दोनों के दोनों एक बार फिर से इंस्पेक्टर को धोखा देकर यहां से भाग जाते हैं अब एक बार फिर से इंस्पेक्टर उस जगह आता है जहां पर डायबोलिक की बेश कीमती चीजें हैं जो उसने चुराई हैं यहां पर बहुत महंगी महंगी पेंटिंग्स भी होती है जिन सबको इंस्पेक्टर अपने कब्ज में ले लेता है इंस्पेक्टर को यहां पर एक बिल्डिंग का स्केच भी मिलता है जो कि उसे पता है कि शहर में कहां पर है वह समझ जाता है कि इस बिल्डिंग से डायबोलिक का कोई ना कोई रिश्ता है इसीलिए वह अपनी टीम को लेकर उस बिल्डिंग में जाता है काफी छानबीन करने के बाद भी उन्हें वहां पर कुछ नहीं मिलता
तभी एक पुलिस ऑफिसर गलती से अपना हाथ एक लीवर के ऊपर रख देता है जिससे वहां पर एक खुफिया दरवाजा खुलता है और जब ये नीचे बेसमेंट में जाते हैं तो यह देखते हैं कि वहां पर डायबोलिक की मास्क ब बनाने की मशीन है जिससे वह दूसरों के चेहरों के मास्क बनाकर चोरियां करता है | वहीं हमें इंस्पेक्टर की गर्लफ्रेंड को दिखाया जाता है जो शहर की प्रिंसेस है वह इंस्पेक्टर से शादी करना चाहती है पर इंस्पेक्टर कहता है कि जब तक मैं डायबोलिक को अरेस्ट ना कर लूं तब तक मैं शादी नहीं करूंगा वहीं हमें डायबोलिक को दिखाया जाता है जो उसी बिल्डिंग के बाहर खड़ा होता है जिस बिल्डिंग के बेसमेंट में उसकी वो मशीन है जिससे वह मास्क बनाता है और अब वह उस मौके का इंतजार करता है अब डायबोलिक बिल्डिंग के अंदर जाकर अपनी मास्क बनाने वाली मशीन को यहां से लेकर भाग जाता है जब यह बात इंस्पेक्टर को पता चलती है जिससे उसे बहुत गुस्सा आता है क्योंकि एक बार फिर से डायबोलिक इन सबको बेवकूफ बनाकर अपनी मशीन लेकर यहां से निकल गया तभी यहां पर ईवा का कॉल आता है ईवा कहती है कि डायबोलिक ने मुझे धोखा दिया है मैं उसे अरेस्ट करवाने में तुम्हारी मदद कर सकती हूं लेकिन इसके बदले मेरे ऊपर जितने भी क्रिमिनल चार्जेस हैं व सब के सब आपको हमेशा के लिए खत्म करने होंगे और मुझे किसी दूसरी कंट्री में सेटल करना होगा हालांकि इंस्पेक्टर ऐसा नहीं चाहता वह उसे भी अरेस्ट करना चाहता है पर उसके सीनियर कहते हैं कि यह एक अच्छा प्लान है तुम इसी प्लान पर काम करो आधे घंटे के बाद ईवा का कॉल आता है इंस्पेक्टर उसे अपनी बातों में उलझा कर रखता है और ठीक उसी वक्त इंस्पेक्टर की जो टीम होती है उसकी लोकेशन का पता लगा लेती है लेकिन ईवा उधर से निकल चुकी है होती
इंस्पेक्टर को एक बार फिर से उसके सीनियर बुलाते हैं और कहते हैं कि जो प्लान हमने तुम्हें कहा था तुम्हें उसी प्लान पर काम करना होगा तुम ईवा की मदद से डायबोलिक को पकड़ लो हालांकि इंस्पेक्टर ऐसा नहीं चाहता पर अब उस से ऐसा करना होगा इसीलिए वो ईवा से किसी तरह से मिलता है जहां ईवा उसे बताती है कि मेरे पास एक प्लान है दरअसल डायबोलिक अपने सारे सोने को वापस हासिल करना चाहता है जो इस वक्त पुलिस के कब्जे में है हमें किसी तरह से बात फैला नहीं होगी कि पुलिस वाले उस सारे सोने को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं क्योंकि डायबोलिक अपना सोना लेने वापस आएगा अब पुलिस वाले डायबोलिक को फंसाने के लिए पूरी सिक्योरिटी के साथ आगे बढ़ रही होती है वो एक टनल के अंदर जाती है और तभी सामने से टनल का दरवाजा बंद हो जाता है जिसके बाद इन सबके सामने डायबोलिक आ जाता है ये डायबोलिक पर कई गोलियां चलाते हैं पर इन्हें पता चलता है कि ये डायबोलिक नहीं बल्कि एक पुतला है वही इंस्पेक्टर की गर्लफ्रेंड को दिखाया जाता है जो पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं वह अपना हार निकालने के लिए ड्रॉर खोलती है लेकिन वहां पर उनका हार नहीं होता जिसका मतलब है कि उनका हार चोरी हो गया और ना ही यहां पर उनकी मेकअप आर्टिस्ट होती है जिसे उसने आज के मेकअप के लिए हायर किया था एक पुलिस वाले को हमे जंगल के अंदर गाडी लेकरं जाते हुये दिखाया जाता है जो गाड़ी लेकर एक जंगल के रास्ते में रुक जाता है तभी वहां पर एक दूसरी गाड़ी आती है और इस गाड़ी से जो लड़की उतरती है वह इंस्पेक्टर की गर्लफ्रेंड की मेकअप आर्टिस्ट होती है यानी कि इसी ने हार चुराया है और अब यह अपने मास्क को उतारती है और यह और कोई नहीं बल्कि ईवा है जिसके सामने वही पोलिसवाला होता है और तभी वो भी अपने मास्क को उतार देता है और यह पोलीस नहीं बल्कि डायबोलिक होता है डायबोलिक ने अपने शातिर प्लान के साथ अपना लूटा हुआ सारा माल वापस हासिल कर लिया साथ ही और इसके बाद वह ईवा के साथ मिलकर इस देश को हमेशा के लिए छोड़ देता है अब उसके पास इतना पैसा है कि वह जिंदगी भर आराम से बैठकर खा सकता है |
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि यह कहानी आपको पसंद आई होगी|
यह कहाणी भी देखे – Son of rich 2019 Hollywood full movie story in hindi 👇👇
https://storypadhoo.com/son-of-rich-movie-explain-in-hindi/