Sky Force Movie Box Office Collection Day 8 – कम स्क्रीन पर भी दमदार कमाई!
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म “Sky Force” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है! यह हिस्टोरिकल एक्शन-थ्रिलर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के बाद शानदार वीकेंड कलेक्शन के साथ अब दूसरे हफ्ते में भी मजबूती से टिकी हुई है। हालांकि, शाहिद कपूर की Deva के रिलीज़ होने के कारण स्काई फोर्स के स्क्रीन काउंट में गिरावट आई है, फिर भी फिल्म की कमाई में कोई असर नहीं दिख रहा है। क्या “Sky Force” बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी?
आइए जानते हैं “Sky Force Movie Box Office Collection Day 8” की पूरी रिपोर्ट और आगे की कमाई का अनुमान!
Sky Force Movie Box Office Collection Day 8 (india)
दोस्तो आज हम जानते है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स फिल्म ने 8 दिनो के अंदर भारत से कितने करोड़ रुपए कमा लिए।
1st day india net collection – आपको बता दे कि इस फिल्म ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 30 लाख का कलेक्शन किया था।
3 days india net collection – फिल्म ने शुरुवाती तीन दिनों मै 73 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए।
6 days india net collection – फिल्म ने शुरुवाती छह दिनों के अंदर ही 94 करोड 20 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
7th day india net collection – फिल्म ने कल यानी सातवें दिन 6 करोड़ 10 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया।
8th day india net collection – जो रिपोर्ट अभी तक आया है इस हिसाब से स्काई फोर्स अपने आठवें दिन यानि 31 जनवरी को लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपए कमा रही है।
Total india net collection – इसी के फिल्म का शुरुवाती 8 दिनों के अंदर टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 104 करोड 80 लाख और टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 124 करोड 16 लाख का का हो चुका है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 8(worldwide)
दोस्तो अब हम जानते हैं कि अक्षय कुमार कि फिल्म स्काई फोर्स ने शुरुवाती 8 दिनों के अंदर दुनिया भर से कितने करोड़ रुपए कमा लिए।
Total worldwide collection – इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुवाती 8 दिनो के अंदर टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 133 करोड़ 75 लाख का हो चुका है।
क्या दूसरे वीकेंड में और उछाल आएगा?
शनिवार और रविवार को Sky Force के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
अगर यह ट्रेंड बना रहा, तो यह फिल्म अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन सकती है!