Sky Force Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए कितने करोड़ ?
अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पांचवें दिन के कलेक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। Sky Force Box Office Collection Day 5 की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड और इंडिया मैं फिल्म ने कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जानते है इस पोस्ट मैं दोस्तो लास्ट तक जरुर देखना।

Sky Force Box Office Collection Day 5 India
दोस्तों अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने शुरुवाती 5 दिनो के अंदर भारत से कितने पैसे कमाए ये जानते है ।
1st day india net collection – sky force ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 30 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
3 days india net collection – फिल्म ने शुरुवाती 3 दिनो के अंदर 73 करोड 20 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन कर के एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
4th day india net collection – इस फिल्म ने अपने चौथे दिन 7 करोड 85 लाख का नेट कलेक्शन किया। जितना हमने सोचा था उस से थोड़ा कम इस फिल्म का कलेक्शन अपने चौथे दिन रहा।
5 th day india net collection – जो रिपोर्ट अभी तक आया है उस हिसाब से sky force अपने पांचवे यानि 28 जनवरी को लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपए कमा रही है।
Total india net collection – इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुवाती 5 दिनो का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 87 करोड 55 लाख का हो रहा है वहीं total india gross collection 104 करोड़ 18 लाख रुपए का हो चुका है।
Sky Force worldwide Box Office Collection Day 5
दोस्तो अब हम जानेंगे अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 5 दिनो मै दुनिया भर से कितने करोड़ कमाए।
Worldwide collection – दोस्तो स्काई फोर्स का शुरुवाती 5 दिनो का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 113 करोड 45 लाख का हो चुका है।
160 करोड़ के बजट पर बड़ी सफलता
फिल्म का बजट ₹160 करोड़ है, और पांच दिनों में ही इसने वर्ल्डवाइड 113 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
क्या होगा लाइफटाइम कलेक्शन?
फिल्म के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए, यह साफ है कि Sky Force आने वाले दिनों में और भी बड़ी कमाई करेगी। फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म ₹200 करोड़ के क्लब में आसानी से एंट्री कर लेगी।