🚀 Sky Force Box Office Collection Day 7 – जानें 7वें दिन का धमाकेदार अपडेट!
Sky Force, अक्षय कुमार की 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है! रिलीज़ के सात दिन पूरे हो चुके हैं और इस दौरान फिल्म ने शानदार कमाई दर्ज की है। न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी Sky Force की कमाई जबरदस्त रही है।
फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, और सातवें दिन भी इसकी कमाई में अच्छा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एक हफ्ता पूरा होने के बाद, यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। क्या Sky Force दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए रखेगी? जानें “Sky Force Box Office Collection Day 7” का पूरा अपडेट और फिल्म के आगे के ट्रेंड की जानकारी!

Sky Force Box Office Collection Day 7 india
दोस्तों हम जानते है कि sky force ने 7 दिनो के अंदर इंडिया से कितने करोड़ कमाए।
1st day india net collection इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 15 करोड़ 30 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया।
3 days india net collection फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 73 करोड 20 लाख रुपए कमाए थे।
5 days india net collection स्काई फोर्स ने शुरुवाती 5 दिनो के अंदर 87 करोड 60 लाख रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
6th day india net collection – फिल्म ने अपने छठे दिन भी 6 करोड़ 40 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया।
7th day india net collection – हालांकि बात करे आज यानि कि सातवें दिन की तो जो रिपोर्ट अभी तक आया है इस हिसाब से स्काई फोर्स अपने सातवें दिन लगभग 6 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है।
Total india net collection इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुवाती सात दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 100 करोड का हो चुका है। वहीं total india gross collection 118 करोड 50 लाख का हो रहा है।
Sky Force worldwide Box Office Collection Day 7
अब हम जानते है अक्षय कुमार कि फिल्म sky force ने सात दिनों के अंदर पुरी दुनिया से कितने करोड़ कमाए।
ओवरसीज कलेक्शन – दोस्तो स्काई फोर्स ने 7 दिनो के अंदर विदेशों मैं 9 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए।
Total worldwide collection – इसी के साथ स्काई फोर्स फिल्म का शुरुवाती सात दिनों के अंदर 128 करोड का हो चुका है।
दोस्तो आपने अक्षय कुमार की नई फिल्म sky force देखी है अगर नहीं तो मूवी देखने से पहले हमारा यह रिव्यू जरूर पढ़े 👉🆕🍿 Sky Force Movie Review: अक्षय कुमार की दमदार फिल्म का शानदार प्रदर्शन!
क्या दूसरे हफ्ते में भी चलेगा Sky Force का जादू?
पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब सवाल यह है कि क्या Sky Force दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी?
फिल्म की पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ इसकी कमाई को और आगे बढ़ा सकता है।
वीकेंड पर फिर से बड़ी कमाई देखने को मिल सकती है।
अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो Sky Force का लाइफटाइम कलेक्शन ₹200-250 करोड़ तक जा सकता है!