Pushpa 2 Box Office Collection Day 44: 44वें दिन की कमाई और वर्ल्डवाइड रिपोर्ट

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर Pushpa 2 ने सुकुमार के निर्देशन में ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब अपने सातवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और 44वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। खास बात यह है कि फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज होने के बाद इसे देखने के लिए दर्शक दोबारा सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम Pushpa 2 Box Office Collection Day 44 का पूरा विश्लेषण करेंगे और जानेंगे कि फिल्म ने अब तक हिंदी और वर्ल्डवाइड मार्केट में कितनी कमाई की है

Puahpa 2 box office collection day 44

Pushpa 2 Box Office Collection Day 44 hindi market

दोस्तो आपको बताते है पुष्पा 2 ने अब तक हिंदी में कितनी कमाई की ।

5 weeks hindi net collection : दोस्तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने शुरुवाती 5 हफ्तों मै 821 करोड 37 लाख का हिंदी नेट कलेक्शन किया।

6 th week hindi net collection : वही इस फिल्म ने अपने छठे हफ्ते मै भी 7 करोड 84 लाख का हिंदी नेट कलेक्शन किया।

Pushap 2 hindi net collection day 44 : आज यानि (17 जनवरी) शुक्रवार के दिन यह फिल्म 1 करोड का हिंदी नेट कलेक्शन कर रहीं है।

Total hindi net collection : इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का टोटल हिंदी नेट कलेक्शन 830 करोड 21 लाख का हो रहा है वहीं total hindi gross collection 983.75 करोड का हो चुका है।

Pushpa 2 Box Office Collection South language :  दोस्तों अब तक पुष्पा 2 ने साउथ के भाषाओं से 609 करोड 50 लाख का कलेक्शन किया

Pushpa 2 Box Office Collection Day 44 worldwide

अब दोस्तो पुष्पा 2 के अब तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करते है ।

All India gross collection : इसी के साथ पुष्पा 2 का सभी भाषाओं से अभी तक टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 1593 करोड 25 लाख का हो चुका है।

Total worldwide collection: और फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1870 करोड तक पहुंच गया है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 35: Worldwide Earnings Reach ₹1846 Crore

 

Similar Posts

Leave a Reply