Vettaiyan 2024 : लडकी का R*pe कर मार डाला अब कैसे पकडेंगे असली गुन्हेगार को | movie explaine in hindi

     Vettaiyan 2024 की भारतीय एक्शन ड्रामा फिल्म है जो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बारे में है जो एक शिक्षक की हत्या की जांच करते समय गलती से एक निर्दोष व्यक्ति को मार देता है|

दोस्तों हम explain करने वाले हैं  Vettaiyan Movie को जिसमें रजनीकांत फाफा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में है |

Vettaiyan movie poster

vaittaiyan 2024 movie review :

 

फिल्म का नाम   :   Vettaiyan

कलाकार.         : अमिताभ बच्चन, रजनीकांत,  फहद          

                        फासिल , राणा दग्गूबाती , मंजू वारियर ,                                      

                        ऋतिका सिंग ,                 

                        राव रमेश और किशोर

रिलीज date  . :  10 ऑक्टोबर 2024

IMDb rating  :  7.9/10

लेखक.             : टी जे ज्ञानवेल, बी किरुतिका

निर्देशक.           : टी जे ज्ञानवेल

निर्माता.            : अलीरजा सुभाषकरन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

दोस्तों इस फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी मैं 65 लाख ,पहले वीकेंड 2 करोड़ 60 लाख पहले हफ्ते 3 करोड़ 54 लाख और हिंदी मैं लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 4 करोड़ 93 लाख का कलेक्शन किया है |

अगर बात करे इंडिया का टोटल लाइफ टाइम नेट कलेक्शन की तो इस फिल्म ने 150 करोड़ 30 लाख का और टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 261 करोड़ का किया हैं |

फिल्म की सफलता:

दोस्तों इस फिल्म का बजट: लगभग 158 करोड़ है यह फिल्म. बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुईं है

Vettaiyan 2024 मुव्ही की पुरी कहानी विस्तार मैं :-

 

    कहानी की शुरुआत में हम सत्यदेव नाम के सीनियर ऑफिसर को  देखते है जो  नए जॉइंट हुए पुलिस ऑफिसर कों ह्यूमन राइट्स के बारे में बता रहे होते है, औंर दूसरी तरफ हम सरकारी स्कूल के बच्चों को देखते है जहां क्लास मैं पीछे बैठे कुछ बच्चे अपनी टीचर का व्हिडिओ बनाकर उसको लीक कर देते हैं जिस व्हिडिओ को सारे न्यूज़ चैनल वाले दिखाने लग जाते हैं और धीरे-धीरे बहुत सारी वीडियोस बनकर बाहर निकलने लगती हैं  लेकीन इस बात को यहीं दबा दिया जाता है इसके बाद हम पैट्रिक नाम के लडके देखते वो किसी क्रिमिनल के यहां चाय बनाने का काम करता है , वो क्रिमिनल एक  आदमी के साथ डील कर रहा होता है वहां आईपीएस ऑफिसर अथन पहुंचकर उस क्रिमिनल को रंगे हाथ पकडकर अरेस्ट कर लेता हैं तब हम लोगो को यह पता चलता है कि पैट्रिक असल में आईपीएस ऑफिसर अथन का खुफिया जासूस होता है  जो उसे हर जगह होने वाले गलत काम के बारे में पहले ही बता देता है उसके बाद हम अथन की फैमिली को देखते है  परिवार में  उसकी बीवी  और इनका भतीजा होता है साथ ही इन दोनों का कोई बच्चा नहीं होता , लेकिन वह अपने बड़े भाई के बेटे को ही अपना बेटा समझकर बड़ा करते हैं |

       अब हम शिरन्या नाम की स्कूल टीचर को देखते हैं जिसने हाल ही में  सरकारी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया होता है यहां पर वो देखती है कि,  स्कूल में क्रिमिनल्स ने अपना स्मगलिंग का धंधा खोल रखा है कंप्लेन करने के लिए वो  पुलिस स्टेशन जाती है लेकिन कोई भी पुलिस वाला उसकी कंप्लेन लेता नहि, अब वो आईपीएस अथन को लेटर लिखकर इसकी कंप्लेंट करती है जिसे पढ़ते ही अथन पैट्रिक को वहां भेजकर इसके बा बारे में पता लगाने को कहता है और यहां पहुंचकर पैट्रिक शिरन्या के साथ मिल के  एविडेंस इकट्ठा करता है फिर अगले दिन ही अथन अपनी टीम के साथ पहुंचकर उनके बॉस को अरेस्ट करता है, और बीच रास्ते में उसका एनकाउंटर कर देता है इसके बाद मैं हम देखते है कि शिरन्या के बारे में दिखाया जाता है कि कैसे वो अनाथ बच्चों को पढ़ाया करती है और सबका ध्यान रखती है साथ ही शिरन्या किसी चीज के बारे में पता लगा रही होती है, दूसरी तरफ हम देखते हैं कि कोई आदमी शिरन्या के स्कूल में घुसकर उसका रेप करके  मार डालता है , इसके बारे में पता चलते ही पुलिस वाले फॉरेंसिक टीम के साथ एविडेंस इकट्ठा करने लगते है जैसे ही अथन को इस बारे में पता चलता है तो वो बहुत ही बुरा लगता है अब वो देखता है कि शिरन्या के बहुत सारे मिस कॉल्स आ रखे होते हैं जिन्हें देखकर अथन शिरन्या की मौत का जिम्मेदार खुद को मानने लगता है |

 

       दूसरी ओर सब लोग शिरन्या की मौत का इंसाफ मांगने के लिए प्रोटेस्ट करने लगते है उसके बाद कमिश्नर केस को सॉल्व करने के लिए हरीश नाम के ऑफिसर को अपॉइंट्स करते है , अथन खुद केस सॉल्व करना  चाहता था ,लेकिन उसका सीनियर ऑफिसर मना कर देता है वहीं एसीपी रूपा हरीश को आकर बोलती है कि हमने शिरन्या का मोबाइल ट्रैक कर लिया है और फिर पोलीस वाले वहां पहुंच जाते हैं जहां उन्हें किसी गुना नाम के लड़के की दुकान पर शिरन्या का मोबाइल और एक हथियार मिलता है और वो सीधा गुना को अरेस्ट कर लेते हैं पोलीस को गुना के मोबाइल में शिरन्या का रेप करते हुए वीडियो मिलता है जिससे ये साबित होता है कि यह सब गुना ने हि किया है पब्लिक गुना को फांसी देने के लिए प्रोटेस्ट करने लगती है हरीश ये सारे एविडेंस अपने सीनियर ऑफिसर को दिखाता  फिर पोलीस स्टेशन से गुना भाग जाता है | तब सीनियर ऑफिसर इस केस को आईपीएस अथन को सौंप देते हैं जिसके बाद अथन पैट्रिक को गुना के बारे में पता लगाने के लिए बोलता है  यहां पैट्रिक को पता लगता है कि गुना समुद्र के रास्ते से तमिलनाडु छोड़ने वाला है तब उसे पकड़ने के लिए अथन अपनी पूरी टीम के साथ समुद्र में गुना के जहाज के पास पहुंच जाता है अथन पैट्रिक को गुना की वीडियो बनाने के लिए बोलकार उसका एनकाउंटर कर देता है फिर इसके बारे में हर न्यूज़ चैनल पर बताया जाने लगता है , लेकिन ह्यूमन राइट का ऑफिसर अथन के ऊपर इंक्वायरी बैठा देता है कि जिस पर अथन और उसकी टीम कोर्ट मे कहते है कि गुना ने हमारे एक ऑफिसर को पकड़ लिया था जिसे बचाने के लिए हमें उसका एनकाउंटर करना पड़ा जिसका वह वीडियो कोर्ट में दिखाते हैं |

 

    अब  फिर से सत्यदेव अथन को अपने पास बुलाकर उसकी इंक्वायरी करने लगता है अथन बताता है कि हमें गुनाह के फोन में शिरन्या की इंटीमेट वीडियो मिली थी और इसी एविडेंस पर हमने उसका एनकाउंटर कर दिया जिस पर सत्यदेव अथन  से  पूछता है कि, क्या आपने खुद यह केस शुरुआत से सॉल्व किया था जिसका अथन के पास कोई जवाब नहीं होता अब वहां से जाने के बाद गुना के खिलाफ मिले सारे सबूतों को मंगवाता है जिसमें उसको पता चलता है कि जब गुना एक बार जेल गया था तो उसकी बेल शिरन्या ने ही करवाई थी जिसे देखकर अथन अपनी पूरी टीम पर गुस्सा करने लगता है | अब पैट्रिक अथन को बताता है कि जिस दिन शिरन्या का रेप हुआ था उस दिन गुना हैदराबाद में था जिसे देखकर अथन को सब समझ आ जाता है कि  हमने एक बेकसूर लड़के का एनकाउंटर कर दिया वहीं सत्यदेव प्रेस में आकर अथन और उसकी टीम पर सख्त से सख्त इंक्वायरी करने के लिए कहता है  अगले दिन हम देखते हैं कि अथन अपनी टीम के साथ शिरणन्या के मर्डर स्पॉट पर फिर से पहुंच जाता है लेकिन उसे यहां कुछ भी नहीं मिलता इन सब के बाद अथन फिर से शिरन्या केस को रिओपन करता है ,वहीं सत्यदेव भी अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर गुनाह के केस को इन्वेस्टिगेट कर रहा था अब रात मैं अथन सत्यदेव से मिलने उसके घर जाता है जहां वह सत्यदेव से कहकर उनकी इंक्वायरी को कुछ दिन रोकने के लिए कहता है जिस के बाद सत्यदेव उसे गुना की फैमिली को दिखाता है जिसकी मां अपने बेटे को खोने पर डिप्रेशन में जा रखी थी और उसकी बहन अपनी मां को संभाल रही थी यहां अथन उन दोनों को देखकर उनसे माफी मांगने लगता है जिस पर गुना की मां अथन से उसके बेटे को बेगुनाह साबित करने के लिए कहती है तब अथन सत्यदेव से कहता है बस मेरी इंक्वायरी कुछ दिन तक रोक दीजिए जिस पर सत्यदेव भी मान जाता है |  अगले दिन अथन अपनी टीम से गुना और शिरन्या के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक करने के लिए कहता है जिसमें वोह देखते हैं कि एक आदमी रात होने के बाद अपना चेहरा छुपाकर कुछ सामान लेक जाता है लेकिन वापस आते समय उस आदमी के हाथ में वह सामान नहीं होता साथ ही उसी के कुछ दूर वही आदमी पेट्रोल पंप में अपना फेस कैमरा से छुपा रहा होता है जिसे देखते ही अथन को पता चल जाता है कि असली खून इसि ने किया है इसके बाद अथन अपनी पूरी टीम से उस आदमी के बारे में पता लगाने को कहता है और उसके बारे में उन्हें कुछ ही देर में पता लग जाता है कि उसका नाम गणा रेड्डी है अब गणा रेड्डी के बारे में पता लगते ही अथन पैट्रिक को उसके अड्डे में भेजकर सबुत इकट्ठा करने के लिए कहता है जहां पहुंचकर पैट्रिक गणा के अड्डे पर अपने स्पाई कैमरे से उस पर नजर रखने लगता है तभी गणा रेड्डी के आदमी  पॅट्रिक को पकड़ लेते हैं और उसे जान से मारने वाले होते हैं पर तभी अथन वहां आकर गणा रेड्डी के सभी आदमियों को मारकर पैट्रिक को बचा लेता है और फिर वो गणा रेड्डी को भी अरेस्ट कर लेता है |

       इसके बाद अथन को पता चलता है कि गणा रेड्डी को किसी ने शिरन्या को मारने की सुपारी दी थी  हालांकि गणा रेड्डी को जेल ले जाते समय बीच में उसका कोई मर्डर कर देता है जिससे उनकी आखिरी उम्मीद भी टूट जाती है इसके बाद अथन गुनाह को बेगुनाह साबित करने के लिये सबूत ढूंढने लगता है जिन्हें ढूंढते वक्त अथन कंपनी में पहुंच जाता है जिन्होंने गुना के ऊपर केस किया था जिसके बाद अथन उस कंपनी के बारे में पता लगता है, यहां हमें उस कंपनी के ओनर नटराज को दिखाया जाता है जिसने अपनी कंपनी का नाम एनटी अकेडमी रखा होता है जो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं तभी अथन को पता चलता है कि शिरन्या ने इस कंपनी के ऊपर धरना बैठाया था जिसमें गुणा की बहन सबसे आगे खड़ी हुई थी जिसको देखते ही अथन गुना की मां से मिलने जाता है और उनसे इस धरणे के बारे मैं जान ने के लिये गुना की मां अथन को सब बताना शुरू करती है , हम देखते कि गुना अपनी बहन का एडमिशन उसी एंटी अकेडमी में करा देता है ताकि वह अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सके लेकिन गुणा की बहन धीरे-धीरे सबके प्रेशर में आकर डिप्रेशन में चली जाती है फिर वो एक दिन अपनी जान देने के लिए समुद्र में पहुंच जाती है तब उसे ऐसा करने से शिरन्या रोक लेती है और सारी बात पता करती है उसके बाद शिरन्या अपने स्कूल के बच्चे लेकर एंटी अकेडमी के खिलाफ धरना देने लगती है सारी बात जानने के बाद अथन अपने ऑफिस पहुंच जाता है जहां पैट्रिक उसे बताता है कि  गुना के  मोबाइल पर किसी ने शिरन्या का इंटीमेट वीडियो डाला था  फिर थोड़ी देर बाद  अथन हरीश को छोड़कर सबको बाहर जाने के लिए कहता है और हरीश को सब सच बताने के लिए कहता है क्योंकि अथन को पैट्रिक की मदद से पता चल गया था कि इसमें हरीश का हाथ है तब डर से हरीश अथन को सारी बात बताना शुरू करता है कि  जब उसने एंटी अकेडमी की एचआर स्वेता के साथ मिलकर उनका छोटा-छोटा काम करना शुरू कर दिया तो उन्होंने उसको एसीपी बना दिया और जैसे उन लोगों ने शिरन्या को मरवा दिया तो मुझ पर इतना प्रेशर डाला कि मुझे ये सारा इल्जाम गुना पर डालना पड़ा इसके बाद अथन हरीश को सस्पेंड कर देता है

 

     अगले दिन ही अथन नटराज के एचआर मैनेजर श्वेता के पास जाता है जहां श्वेता उसे बताती है कि नटराज ने अपनी  कंपनी को बहुत नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा रखा है जिसमें उसका साथ खुद शिक्षा मंत्री भी देता है लेकिन शिरन्या को पता चल गया था कि हम स्टूडेंट्स पर प्रेशर बनाकर उन्हें पढ़ाते हैं जिससे कुछ बच्चों ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी और इसको बंद करने के लिए शिरन्या ने हमारे अकैडमी को बंद कराने के लिए सबूत  इकट्ठे कर रही थी ये पता चलते ही नटराज ने उसे अपने पास बुला कर बहुत सारे पैसे देने के लिये बोला, लेकिन शिरन्या ने मना कर दिया जिससे गुस्सा होकर नटराज ने गणा रेड्डी से बोल के शिरन्या को मरवा दिया अब यह सारी बात जानने के बाद अथन सीधा नटराज को अरेस्ट करने उसके ऑफिस पहुंच जाता है लेकिन नटराज के ऑफिस से निकलने से पहले अथन के पास उसका ट्रांसफर लेटर आ जाता है | जिस कारण अथन नटराज को छोड़ देता है अगले दिन अथन अपने नए पुलिस स्टेशन में पहुंचकर नटराज के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने लगता हैं यहां पैट्रिक को पता चलता हैं कि एंटी अकेडमी के जितने भी टॉपर्स हैं वो असल में एक मॉडल है  जिसके बारे में वह सत्यदेव को बताता है और सत्यदेव नटराज और उसकी अकेडमी के खिलाफ बर्ड्स एक्ट करने को कहता है जिसमें किसी क्रिमिनल को अरेस्ट करने के लिए उसके खिलाफ बहुत सारी कंप्लेंट्स होनी चाहिए धीरे-धीरे एंटी अकेडमी के खिलाफ बहुत सारी कंप्लेन इकट्ठी हो जाती है |

 

  दूसरी तरफ अथन अपने सीनियर के पास जाकर उन्हें नटराज के खिलाफ 2000 से ज्यादा कंप्लेंट दिखाता है जिसे देखकर उसका सीनियर भी उसे नटराज को अरेस्ट करने के लिए कह देता है, इसके बाद अथन फुल फोर्स के साथ नटराज को अरेस्ट करने उसके ऑफिस पहुंच जाता है और वह सबके सामने उसे अरेस्ट करके थाने ले आता है अब नटराज जेल में जाने के बाद भी अपनी मैनेजर श्वेता से कहकर बाहर बहुत सारे गुंडे और स्नाइपर को बुलाता है वहीं दूसरी तरफ पैट्रिक रूपा के साथ कोरियर ऑफिस पहुंच जाता है जहां वो उस वकील के जैसे ही भेजे बहुत सारी कोरियर को अपने साथ ले आता है फिर वो एक-एक करके पूरी रात उस वकील के भेजे सबूतों को ढूंढने लगता है और आखिरकार वो सबूत उसे मिल जाते हैं जिसके बाद ये लोग अथन को बुला लेते हैं और उसे सबूत के बारे में बताते हैं जैसे अथं बहुत खुश होता है और वो पैट्रिक से कहता है कि तुम चाहे कुछ भी मांग लो तब पैट्रिक बहुत इमोशनल होकर अथन से उसके गले मिलने के लिए कहता है और यहां जैसे ही अथन पैट्रिक से गले मिलने लगता है उससे पहले एक स्नाइपर पैट्रिक को जान से मार देता है जो देखकर अथन बहुत रोने लगता है इसके बाद अथन खुद को संभालता है और हेलीकॉप्टर से नटराज पास पहुंच जाता है जो देश छोड़कर बस निकलने ही वाला था यहां अथन नटराज के सभी आदमियों को बुरी तरह मारकर उसे अरेस्ट कर लेता है जिसके बाद सीन 6 महीने बाद शिफ्ट होता है और हम देखते हैं कि कोर्ट ने नटराज को उमर कैद की सजा सुना दी है और गुना को बेगुनाह साबित कर दिया है जिससे गुना की मां बहुत खुश होती है |

 

     इसी के साथ यह फिल्म समाप्त हो जाती है |

दोस्तों इस पोस्ट पर भी नजर डालो  👇👇😊

Uruku patela 2024 movie explained in hindi | South movie

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply