Sky Force Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई!
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक्शन-थ्रिलर Sky Force बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। देशभक्ति, दमदार एक्शन और इमोशनल स्टोरीलाइन की वजह से Sky Force ने न सिर्फ पहले हफ्ते में शानदार कमाई की, बल्कि दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है।
अब Sky Force अपने 10वें दिन भी बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और रविवार के चलते इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। क्या यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी? आइए जानते हैं Sky Force Box Office Collection Day 10 की पूरी रिपोर्ट!
Sky Force ने 10 वें दिन की शानदार कमाई
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर स्टारर Sky Force ने 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 दिनों में ही अपनी लागत से कहीं ज्यादा कमा लिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ इतनी मजबूत है कि देवा जैसी बड़ी रिलीज के बावजूद Sky Force शानदार कलेक्शन कर रही है।
Sky Force Box Office Collection Day 10 (india)
दोस्तों अब हम जानते हैं कि अक्षय कुमार कि फिल्म स्काई फोर्स ने दस दिनों के अंदर भारत से कितने पैसे कमाए
1st day india net collection – स्काई फोर्स ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन 15 करोड़ 30 लाख रुपए भारत से नेट कलेक्शन किया।
7 days india net collection – फिल्म ने सात दिनों के अंदर 99 करोड 70 लाख रुपए इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
8 th day india net collection – फिल्म ने अपने आठवें दिन 4 करोड़ 60 लाख रुपए कमा लिए थे।
9th day india net collection – दोस्तों इस फिल्म ने अपने नौवें दिन 6 करोड 10 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया।
10th day india net collection – आज रविवार के दिन फिल्म की ऑक्युपेंसी कल के मुकाबले काफी ज्यादा है रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अपने 10 वे दिन लगभग 7 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है।
Total india net collection इसी के साथ स्काई फोर्स फिल्म का तोतला इंडिया नेट कलेक्शन 117 करोड 40 लाख हो चुका है वहीं total india gross collection 139 करोड 11 लाख का।
Sky Force worldwide Box Office Collection Day 10
दोस्तो अब हम जानते है कि अक्षय कुमार कि फिल्म स्काई फोर्स ने दुनिया भर से 10 दिन के अंदर कितने पैसे कमाए।
Overseas gross collection – फिल्म ने विदेशों से 12 करोड 25 लाख रुपए अभी तक काम लिए।
Total worldwide collection – इसी के साथ स्काई फोर्स का 10 दिनो के अंदर 151 करोड 36 लाख रुपए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है।
Sky Force की सफलता के 3 बड़े कारण
1. अक्षय कुमार का दमदार परफॉर्मेंस – खिलाड़ी कुमार का जबरदस्त एक्शन और उनका यूनिफॉर्म वाला लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
2. इमोशनल और देशभक्ति से भरी कहानी – फिल्म का कंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रहा है।
3. मजबूत स्क्रीन काउंट और वर्ड ऑफ माउथ – दूसरे हफ्ते में स्क्रीन काउंट थोड़ी घटी है, लेकिन दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स से फिल्म को मजबूती मिल रही है।
क्या Sky Force movie 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी?
फिल्म का अब तक का ट्रेंड देखकर कहा जा सकता है कि Sky Force आने वाले दिनों में 200 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ सकती है। हालांकि, सोमवार से टिकट रेट कम होंगे, जिससे कलेक्शन पर थोड़ा असर पड़ सकता है।