Joker 2 Hollywood movie : Folie a Deux movie story explained in hindi | Joker 2

 

परिचय

Jokar 2 Hollywood movie, जोकर (2019) की सीक्वल है, यह फिल्म अपने पहले भाग की तरह ही डार्क, मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो लोगो को एक गहरे और जटिल किरदार की मानसिक अवस्था में देखने की अवसर देती है।

इसे भी देखे 👇👇

जोकर हॉलिवूड मूव्ही: explain full story in hindi 

मनोवैज्ञानिक पहलू

जोकर 2 सिर्फ एक सुपरहीरो या विलेन की कहानी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसे व्यक्ति की मानसिकता को दर्शाती है जो समाज से पूरी तरह कट चुका है। उसकी मानसिक स्थिति और समाज के साथ उसके संघर्ष को इस फिल्म में और गहराई से दिखाया जाता|

Joker 2 Hollywood movie

Joker 2 Hollywood movie कि पुरी कहानी विस्तार मैं 

जोकर 2 की स्टोरी आर्थर के जेल लाइफ से स्टार्ट होती है यहां जेल में हम ये देखते हैं कि जोकर ने जिन पांच लोगों की हत्या की थी उसकी सजा यहां पर आर्थर को मिल रही होती है यहां पर आर्थर को बाकी सारे कैदियों के साथ रखा जाता है औंर जो जेल में पुलिस ऑफिसर्स होते हैं वो सब भी आर्थर के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करते हैं अब यहां पर जेल के अंदर आर्थर अपनी लाइफ जी रहा होता है लेकिन फिर इसी जेल के अंदर उसे एक लड़की मिलती है हार्ले क्विन जब जोकर से मिलती है तब वो उसे बताती है कि वो उसे काफी पसंद करती है और वो इसीलिए क्योंकि जब जोकर ने लाइव टेलीविजन के ऊपर एक इंसान की जान ले थी तब वो देखकर उसे बहुत ज्यादा मजा आया था यहां पर आर्थर हार्ले क्विन से ये पूछता है कि आखिर वो इस जेल में क्या कर रही है जिस पर हार्ले क्विन उसे ये बताती है कि जब वो छोटी सी थी तब से लेकर अब तक उसकी मा उसे साइको कहती थी वो बताती है कि व अपने मॉम डैड से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि जीस अपार्टमेंट के अंदर उसके मॉम डैड रहते थे उस अपार्टमेंट को जलाकर अपने मॉम डैड को मार दिया और इसी वजह से उसे इस जेल के अंदर आना पड़ा अब इसके आगे हम ये देखते हैं कि हार्ले क्विन और आर्थर एक दूसरे को काफी पसंद करने लगते हैं और इसीलिए वो दोनों मिलकर एक दूसरे के साथ काफी टाइम बिताते हैं

एक दिन हम ये देखते हैं कि जेल के सारे कैदियों को बिठाकर मूवी दिखाई जा रही होती है लेकिन फिर उसी टाइम पर हार्ले क्विन उस पूरी बिल्डिंग को जला देती है जिस वजह से वहां पर भगदड़ में जाती है पर उसी बात का फायदा उठाकर वो और जोकर जेल से भागने की कोशिश करते हैं और सारे पुलिस ऑफिसर से बचते हुए गेट के पास आ जाते हैं लेकिन वहीं पर ही वो लोग पकड़े जाते हैं और फिर पोलीसवाले आर्थर को बहुत ज्यादा मारते हैं ताकि आर्थर आगे से ऐसी कोई हरकत ना करें हालांकि इसके अगले दिन हार्ले क्विन आर्थर से मिलकर ये बताती है कि जेल वालों ने उसे आजाद कर दिया है क्योंकि बेसिकली उनका ऐसा कहना है कि अगर वो जोकर के साथ रहेगी तो वो और ज्यादा खराब हो जाएगी हम जेल के बाहर देखते हैं कि गौथम सिटी का कोर्ट जोकर द्वारा किए गए सारे मर्डर के लिए आर्थर को जिम्मेदार मानता है और इसके लिए आर्थर को फांसी की सजा दी जाती है लेकिन फिर इसी टाइम पर एंट्री होती है एक लेडी की जो कि बेसिकली एक काउंसलर होती है ये काउंसलर लेडी सीधा जेल आकर आर्थर से मिलती है और वो आर्थर से बात करते हुए उसे ये बताती है कि उसने आर्थर की सारी फाइल्स को पढ़ा है वो लेडी आर्थर की हेल्प करने की कोशिश करती है वो कहती है की तुम यानी कि आर्थर बिल्कुल इनोसेंट हो और इसीलिए तुम्हें यहां जेल के अंदर नहीं बल्कि किसी हॉस्पिटल के अंदर रखा जाए और तुम्हारा इलाज किया जाए ताकि तुम बिल्कुल ठीक हो पाओ और फिर इसके लिए वो लेडी गौतम सिटी के कोर्ट के अंदर ये पिटीशन डालती है कि आर्थर फ्लैक को ऐसे सीधा मौत की सजा ना दी जाए उसे एक मौका दिया जाए ताकि वो अपने आप को बेकसूर साबित कर सके |

आगे हम ये देखते हैं कि इस बात को गौथम सिटी के बहुत से लोग सपोर्ट करते हैं और वो इसीलिए क्योंकि आप सब ने जोकर वन के अंदर ये देखा ही होगा कि जोकर द्वारा किए गए मर्डर की वजह से पूरे सिटी के अंदर जोकर को बहुत ज्यादा पॉपुलारिटी मिलती हैं और बहुत सारे लोग जोकर को खुल के सपोर्ट करते हैं और इसीलिए यहां पर वही सारे लोग इस बात को सपोर्ट करते हैं अब क्योंकि आर्थर को बहुत से लोग सपोर्ट करते हैं इसी ले इन सब के प्रेशर में आकर गौथम सिटी का कोर्ट आर्थर को अलाव करता है औंर वो आर्थर के ऊपर ट्रायल चलाकर उसे एक मौका देता है इसके बाद ही वो काउंसलर लेडी आर्थर का केस लड़ती है और वो आर्थर को कोर्ट में रिप्रेजेंट करती है लेकिन यहां पर आर्गुमेंट के दौरान ही हम ये देखते हैं कि आर्थर या फिर से पागलपंती करने लगता है और वो अचानक से चिल्ला चिल्लाकर कोर्ट के जज से बोलता है कि उसे अपनी वकील को हटाकर वो अपना केस खुद लढना है कोर्ट का जज आर्थर की बात मान लेता हैं फिर वो आर्थर को ही मौका देता है कि वो अपना केस खुद लड़ सके लेकिन अब क्योंकि आर्थर तो जोकर है इसीलिए वो वहां पर पागलपंती करना शुरू कर देता है वो अपने आर्गुमेंट के अंदर सिर्फ उल्टी सीधी बातें करता है कोर्ट के अंदर वो इस बात को भी एडमिट कर लेता है कि उसने सिर्फ पांच लोगों को को नहीं मारा है बल्कि उसने टोटल छह लोगों को मारा है और वो छठा इंसान जिसे उसने मारा है वो उसकी खुद की मदर है जिनको कि उसने हॉस्पिटल के अंदर मुंह पर तकिया रख के मार दिया था और फिर इसीलिए इन सारी बातों को सुनकर कोर्ट का जज आर्थर फ्लैक जो कि जोकर है वो एक पागल इंसान है और उसी ने गौथम सिटी में छह लोगों की जान ली है एंड इसीलिए आर्थर को दोषी डिक्लेयर कर दिया जाता है और उसे फांसी की सजा देकर मारने का हुक्म दिया जाता है लेकिन हम ये देखते हैं कि कोर्ट का जज जैसे ही अपनी जजमेंट को पास करता वैसे ही उससे पहले जोकर के जो सपोर्टर्स होते हैं वो कोर्ट पर अटैक कर देते हैं लेकिन जोकर के सपोर्टर सीधा जोकर को उठाते हैं और उसे अपनी गाड़ी में डालकर वहां से निकल जाते हैं और रास्ते में वो लोग जोकर से कहते हैं कि वो लोग उसे फांसी की सजा नहीं होने देंगे लेकिन जैसे ही वो लोग गाड़ी से थोड़ा आगे जाते हैं वैसे ही जोकर उनकी गाड़ी से उतर कर भाग जाता है और पुलिस की गाड़ी जोकर को देख लेती है इसीलिए वो जोकर को यानी कि आर्थर फ्लैक को अरेस्ट कर लेती है और फिर इसके बाद आर्थर को फिर से उसकी जेल में वापस डाल दिया जाता है |

एक दिन जब आर्थर अपने साथियों के साथ बैठा होता है तभी उसके पास एक पुलिस वाला आता है और वो आर्थर से कहता है कि कोई उससे मिलने आया है और इसके लिए वो उसे बाहर बुलाता है लेकिन जब ये सुनकर आर्थर वहां से आगे जाता है उस कॉरिडोर के अंदर आर्थर अकेला होता है उसी टाइम पर आर्थर के पास उसकी जेल का एक दूसरा कैदी आता है और वो आर्थर को पकड़ के उसके पेट में चाकू मारने लगता है और वो चाकू मार मार के आर्थर को मार देता है आर्थर की यानी कि जोकर की मौत होती है वैसे ये मूवी खत्म हो जाती है

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply