venom the last dance movie : पुरी कहानी हिंदी मैं 2024
तो दोस्तों वेनम की तीसरी और आखिरी मूवी रिलीज हो गई है स्पाइडरमैन के फेमस दुश्मन वेनम को बिना स्पाइडरमैन के एक फिल्म में दिखाना काफी मुश्किल था इस सीरीज की पिछली दोनों मूवीज काफी बढ़िया थी
तो दोस्तो मै Venom The Last Dance फिल्म को एक्सप्लेन करूंगा |
इस पोस्ट पर भी नजर डाले 👇👇
Rathnam movie 2024 : review and summary in hindi

Venom the last dance release date –
25 ऑक्टोबर 2024
Venom The Last Dance cast –
Tom Hardy , Juno temple , Rhys Ifans , Cristo
Venom The Last Dance movie trailer in Hindi-
venom the last dance movie in hindi dubbed | फिल्म की पुरी कहानी विस्तार मैं
इस फिल्म की स्टोरी को समझने के लिए पहले हमें नल के बारे में जानना होगा नल बहुत ही पावरफुल है ब्रम्हांड बनने से पहले जब हर जगह अंधेरा था तब उस अंधेरे पर नल राज करता था , फिर जब ब्रह्मांड का उदय हुआ तो नल ने दोबारा अंधेरे का साम्राज्य कायम करने के लिये सिंबियोट्स को बनाकर अलग-अलग प्लेनेट पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया सिंबियोट्स का माइंड नल के साथ जुड़ा होने से वो उन्हें जैसा चाहे कंट्रोल कर सकता था लेकिन सिंबियोट्स किसी के साथ जंग लड़ रहे थे तब उनका नल के साथ कनेक्शन टूट जाने से उन्हें पता चला कि नल अपने फायदे के लिए हमरा इस्तेमाल कर रहा है इसीलिए सभी सिंबियोट्स मिलकर नल के खिलाफ बगावत कर उसे क्लिंट प्लेनेट पर कैद कर देते है इस कैद से आजाद होने के लिए नल को एक खास चाबी की जरूरत थी जिसे कोडेक्स कहा जाता है कोडेक्स एक तरह की एनर्जी है | नल अब कोडेक्स को ढूंढने के लिए जेनो फेजेस को पूरी यूनिवर्स में छोड़ देता है जेनोफेज एक खतरनाक monstar प्रजाति है जिसे नल ने सिंबियोट्स को बनाने के बाद बनाया था फिर सभी जेनोफेज कोडेक्स की तलाश में यूनिवर्स में फैल जाते हैं और हर जगह उसे ढूंढते हैं |
अगले सीन हम देखते हैं धरती पे एडी ब्रॉक और वेनम पुलिस से बचने के लिए मेक्सिको में घूम रहे थे वो डॉक्टर स्ट्रेंज के गलत जादू की वजह दूसरे यूनिवर्स में पहुंच जाते हैं फिर जब डॉक्टर स्ट्रेंज कि मदत से एडी और वेनम वापस अपने यूनिवर्स में लौट आते हैं , लेकिन वेनम सिंबियोट्स का एक टुकड़ा उसी यूनिवर्स में रह जाता है इस ओर एडी अपनी दुनिया में एक ऐसी जगह पर पहुंचता है जहां का बार और बारटेंडर बिल्कुल एमसीयू के जैसा था इसीलिए वेनम गलती से यहां पर भी सिंबियोट्स एक टुकड़ा छोड़ देता है इस दौरान एडी को टीवी न्यूज़ से यह पता चलता है कि पुलिस ऑफिसर पैट्रिक मलगन को मारने के लिए पुलिस वाले एडी ब्रॉक को जिम्मेदार मान रहे थे पुलिस से बचने के लिए एडी और वेनम जज को ब्लैकमेल करके खुद को बेगुनाह साबित करने का प्लान बनाता हैं जिसके पास उसके खिलाफ कुछ सबूत थे लेकिन वह जज न्यूयॉर्क में रहता था इसलिए एडी और वेनम मेक्सिको से न्यूयॉर्क जाने का फैसला करते हैं और फिर वह उस बार से चले जाते हैं इसी दौरान इंपीरियल नाम की एक सीक्रेट ऑर्गेनाइजेशन जो कि एलियंस की स्टडी करती थी उन्हें एडी और वेनम के बारे में पता चलता है इसीलिए वह उसके सिंबियोट्स को हासिल करने के लिए एडी के पीछे पड़ जाते हैं इंपीरियल ऑर्गेनाइजेशन में कुछ साइंटिस्ट थे और एक मिलिट्री टीम थी जिसका लीडर था जनरल स्टिकलैंड उसने कुछ टाइम पहले कई सारे सिंबियोट्स को पकड़ा था और अब जनरल एडी की तलाश में मेक्सिको पहुंच जाता है जहां वह उस बार में जाकर वेनम सिंबियोट्स के टुकड़े को उठा कर ,उस बार टेंडर को इंपीरियल लेकर जाता है|
यह ऑर्गेनाइजेशन एरिया 51 नाम की एक जगह पर थी जहां पर काफी इल्लीगल एक्सपेरिमेंट्स होते थे इसीलिए अब सरकार उस जगह को बंद करने वाली थी , इस सबके बीच इंपीरियल वालों को पैट्रिक मलगन के बारे में पता चलता है जो कि अब तक मरा नहीं था मलगन एक एलियन के कांटेक्ट में आया था इसीलिए इंपीरियल वाले उसकी स्टडी करने के लिए उसे एरिया 51 में लाते हैं और वहां वह मलगन की जान बचाने के लिए उसकी बॉडी में एक नया सिंबियोट्स डालकर वहां की हेड साइंटिस्ट डॉक्टर टेडी पेन मलगन के जरिए उस सिंबियोट्स से बात करती है तब उसे पता चलता हैं कि सिंबियोट्स नल से बचकर भाग रहे हैं क्योंकि वह उन्हें मार के पूरे ब्रह्मांड पर कब्जा करना चाहता है | नल को कोडेक्स चाहिए जो कि एडी और वेनम के पास है इसलिए उसे हासिल करने के लिए नल ने पूरे यूनिवर्स में जेनोफेज को भेजा है अब मलगन एंपरियम वालों को बताता है कि अगर कोडेक्स नल के हाथों लग गया तो व सब को मार के ब्रह्मांड में अंधेरा फैला देगा नल को रोकने के लिए हम कोडेक्स को नष्ट करना होगा यह सब जानने के बाद जनरल स्टिकलैंड एडी को मारने का फैसला कर लेता है यहा दुसरी और एक जेनोफेज कोडेक्स को ढूंढते ढूंढते धरती पर आ गया था ,दूसरी तरफ एडी और वेनम न्यूयॉर्क जाने के लिए एक प्लेन की छत पर सवार हो जाते हैं क्योंकि उनके पास टिकट के पैसे नहीं थे और वह पुलिस से भी बचना चाहते थे फिर जब वेनम अपने फुल फॉर्म में आता है तो इससे जेनोफेज को उसके अंदर का कोडेक्स दिख जाता है और वह उस प्लेन पर हमला कर देता है तब एडी और वेनम उसे वह प्लेन के पंखे में फंसाकर वहां से भाग जाते हैं और एक रेगिस्तान में पहुंच जाते हैं लेकिन वो जेनोफेज अब तक मरा नहीं था
इस तरफ वेनम को यह पता चल जाता हैं कि , वो मोंस्टर उसके पीछे क्यों आया है ? और वो एडी को नल और कोडेक्स के बारे में बता देता है वेनम उस जेनोफेज से बचने के लिए अपने एक घोड़े को अपना होस्ट बणाकर एडी को उस पर बिठाकर थोड़ी दूर तक जाता है लेकिन अचानक उनपर इंपीरियल के एजेंट्स हमला कर देते हैं फिर जब वेनम अपने फुल फॉर्म में आता है तो वह जेनोफेज भी वहां पहुंचकर इंपीरियल के दो सोल्जर्स को मार देता है तब एडी और वेनम किसी तरह तरह वहां से बच के निकलते हैं रास्ते में वो दोनो मार्टिन नाम के एक आदमी से मिलते हैं,जो अपनी फैमिली के साथ एलियंस देखने के लिए एरिया 51 जा रहा था एडी की मार्टिन और उसके परिवार से अच्छी दोस्ती हो जाती है और वोह लोग उसे लास वेगस तक लिफ्ट देते हैं लेकिन यहां से आगे जाने के लिए एडी के पास पैसे नहीं थे इसीलिए वह पैसों का इंतजाम करने के लिए एक कसीनो में चला जाता है वहां एडी को अपनी पुरानी फ्रेंड मिसेस चैन मिलती है जो कि उसे अपने होटल रूम में ले जाती है वहां वेनम मिसेस चैन को देखकर बहुत एक्साइटेड हो जाता है और उनके साथ डांस करना शुरू कर देता है इससे जेनोफेज को सिग्नल मिलता है और वह इनके ऊपर हमला कर देता है तब वेनम एडी के अंदर घुस जाता है जिससे उस जेनोफेज को कोडेक्स नहीं दिखता और वह वहां से चला जाता है पर तभी वहां पर एंपरियम वाले आ जाते हैं और वह लोग एक हाई फ्रीक्वेंसी साउंड से एडी पे हमला करके वेनम को उससे अलग कर देते हैं |
फिर एंपरियम के एजंट इन दोनों को पकड़कर एरिया 51 में ले जाते हैं स्टिकलैंड यहां पर एडी और वेनम को खत्म कर देना चाहता था लेकिन डॉक्टर पेन और उसके असिस्टेंट सेडी इसके खिलाफ थे अब सेडी वेनम को अपने अंदर छुपा लेती है फिर स्टिकलैंड एडी को मारने के लिए उस पर गोली चलाता है तब वेनम सेडी से निकलकर एडी में घुस जाता है इस कारन जेनोफेज को उनकी लोकेशन मिल जाती है और व वहां आकर तबाही मचाने लगता है तभी मलगन अपने सिंबियोट्स वाले रूप में ने उस परे हमला करता है लेकिन व जेनोफेज उसे मार देता है इस monster को रोकने के लिए इंपीरियल के साइंटिस्ट वहां पर कैद सभी सिंबियोट्स को आजाद कर देते हैं फिर वो वहां मौजूद कई लोगों को अपना होस्ट बना लेते हैं असल में सिंबियोट्स नहीं चाहते थे कि नल आजाद हो इसीलिए वह वेनम के साथ मिलकर जेनोफेज से लड़ना चालू कर देते हैं इस सबके बीच में व मार्टिन परिवार वाले भी एरिया 51 पहुंच गए थे जो कि इनकी लड़ाई में फंस जाते हैं तब एडी उन्हें बचाकर वहां से बाहर निकालता है इस जंग में सिंबियो की फौज जेनोफेज पर भारी पड़ रही थी इसलिए वो मनस्टर अपने प्लेनेट पर सिग्नल भेजता है जिससे नल को यह पता चल जाता है कि कोडेक्स कहां है इसलिए वोह बहुत सारे जेनोफेज को धरती पर भेज देता है जो कि उन सब सिं बियोस और एंपरियम के लोगों को खत्म कर देते हैं अभी स्टिकलैंड और एडी दोनों बहुत जख्मी हो गए थे तब वेनम को एहसास होता है कि वो ये लड़ाई नहीं जीत सकते क्योंकि जब तक नल को कोडेक्स नहीं मिलेगा तब तक वो यहां जेनोफेज को भेजता रहेगा उसे रोकने के लिए कोडेक्स को तबाह करने के सिवा कोई और रास्ता नहीं था जिसके लिए एडी या वेनम में से किसी एक को कुर्बानी देना जरूरी था इसलिए अब वेनम खुद को कुर्बान करने का फैसला करता है वो एडी को खुद से अलग करके सभी जेनोफेज को अपने अंदर समा लेता है और उन्हें पकड़कर उस एसिड चेंबर में लेकर जाता है जिससे एरिया 51 को मिटाया जाने वाला था तब स्ट्रिक लैंड वो एसी ड्रेन को ऑन करता है जिससे वेनम और सारे जेनोफेज पिघलने लगते हैं इसकी वजह से वह एसिड भी चारों ओर फैल रहा था उससे एडी को बचाने के लिए वेनम उसके ऊपर एक मेटल का कवर ढाक देता है फिर वहां जनरल स्टिकलैंड एक बॉम ब्लास्ट करता है जिससे वह खुद मर जाता है और वेनम के साथ में सभी जेनोफेज भी खत्म हो जाते हैं इस धमाके की वजह से वह पूरी जगह तबाह होने लगती है तब डॉक्टर पेन खुद को और सेडी को बचाने के लिए एक आखिरी सिंबियो को अपने अंदर समा लेती है इस से वो एक पावरफुल सिंबियो बन जाती है और सीडी को वहां से निकाल लेती है डॉक्टर पेन के ऊपर बचपन में एक बार बिजली गिरी थी जिससे उसका एक हाथ पैरालाइज हो गया था लेकिन अभ इस सिंबियो की वजह से वो हाथ ठीक हो जाता है और पेन के पास बिजली की शक्ति आ जाती है फिर उस धमाके से पूरा एरिया 51 बर्बाद हो जाता है
पर एडी उस मेटल कवर की वजह से जिंदा बच गया था इस सबके बाद एडी को एक हॉस्पिटल में होश आता है जहां एक मिलिट्री ऑफिसर उसे बोलता है कि उसने दुनिया को बचाया है इसीलिए सरकार उसके सारे क्राइम माफ कर रही है और अब वह आजादी से कहीं भी घूम सकता है बस उसे एरिया 51 की घटना को एक राज रखना होगा मूवी के मिड क्रेडिट सीन में हमें नल दिखता है जो बोलता है कि अब वेनम मर चुका है इसलिए उसे रोकने वाला कोई नहीं है और वह आजाद होकर सभी प्लैनेट्स और लोगों को खत्म कर देगा मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें ब्लास्ट के बाद का एरिया 51 दिखाया जाता है जहां सिर्फ वह बारटेंडर ही जिंदा बचा था जिसे स्टिकलैंड ने पकड़ा था इसके बाद हमें उस जगह पर एक फूटे हुए टेस्ट ट्यूब के पास एक काले रंग का कॉकरोच दिखता है जिसे देखकर लग रहा है कि वह किसी सिंबियो से इफेक्टेड है मतलब जनरल स्टिकलैंड ने उस बार में से जो सिंबियो का टुकड़ा उठाया था वह अब इस कॉकरोच में जा चुका है इसीलिए वेनम फिर से वापस आ सकता है |
इस के साथ Venom The Last Dance Film कि कहानी यहा समाप्त होती हैं |