Chhaava Movie Box Office Collection Day 20: 700 करोड़ के करीब, ब्लॉकबस्टर का सफर जारी!

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा‘ ने 20 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी शानदार कलेक्शन कर रही है। Chhaava Movie Box Office Collection Day 20 की बात करें तो फिल्म ने अब तक 700 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है और इसकी रफ्तार अभी भी बनी हुई है। सवाल ये है कि क्या यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी? आइए जानते हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के 20वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट।Chhaava Movie Box Office Collection Day 20

Chhaava Movie Box Office Collection Day 20 (india)

दोस्तो इस पोस्ट मैं हम जानेंगे  विकी कौशल कि फिल्म ने ने शुरुवाती 20 दिनो के अंदर भारत से कितने करोड़ कमाए लास्ट तक जरुर देखना 😊।

17 days india net collection – दोस्तों इस फिल्म ने शुरुवाती 17 दिनों के अंदर इंडिया से 471 करोड़ 56 लाख का नेट कलेक्शन किया था।

18th day india net collection फिल्म ने 18 वे दिन 7 करोड 74 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।

19th day india net collection कल यानि 4 मार्च को इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया का सेमी फाइनल मैच होने की वजह से फिल्म की कमाई मैं थोड़ा ड्रॉप देखने को मिला छावा फिल्म ने अपने 19 वे दिन 5 करोड 85 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया।

20th day india net collection – कल के मुकाबले आज कलेक्शन में बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली रिपोर्ट के नुसार यह फिल्म आज अपने 20 वे दिन लगभग 6 करोड़ 50 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है।

Total india net collection इसी के साथ छावा फिल्म का शुरुवाती 20 दिनो के अंदर टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 491करोड 65 लाख हो चुका है वहीं total india gross collection 585 करोड के पार हो चुका है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 20 (worldwide)

दोस्तो अब हम जानेंगे कि इस फिल्म ने 20 दिनो के अंदर दुनिया भर से कितने पैसे कमाए हैं।

ओवरसीज (विदेशों में) कलेक्शन दोस्तो इस फिल्म ने विदेशों मैं अब तक 85 करोड 53 लाख रुपए कमा लिए है।

Total worldwide collection इसी के साथ छावा फिल्म का शुरुवाती 20 दिनो के अंदर टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 670 करोड 55 लाख का हो गया है।

 क्या ‘छावा’ 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?

फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत है, लेकिन नए रिलीज़ और दर्शकों की बदलती प्राथमिकताओं के कारण इसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। हालांकि, अगर फिल्म का यह शानदार प्रदर्शन जारी रहा, तो 800-900 करोड़ की रेंज में पहुंचना तय है।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply