Chhaava Movie Box Office Collection Day 7: पहले हफ्ते में किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन!

जय भवानी, जय शिवाजी! भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक फिल्मों का हमेशा से ही एक अलग महत्व रहा है, और जब बात छत्रपति संभाजी महाराज जैसे वीर योद्धा की हो, तो दर्शकों की भावनाएं और भी प्रबल हो जाती हैं। Chhaava Movie ने इस भावना को बखूबी भुनाया है और बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह 2025 की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है!

तो आइए जानते हैं Chhaava Movie Box Office Collection Day 7 की डिटेल रिपोर्ट, वर्ल्डवाइड कलेक्शन, पब्लिक रिएक्शन और आगे के अनुमान!

दोस्तो क्या अभी तक आपने यह फिल्म देखी अगर नहीं तो देखने से पहले हमारा यह रिव्यू जरूर देखे 🆕✅ Chhaava Movie Review: विकी कौशल की दमदार परफॉर्मेंस और ऐतिहासिक महाकाव्य का जादू

Chhaava Movie box office collection day 7

Chhaava Movie Box Office Collection Day 7 (india)

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मै हम जानेंगे विकी कौशल कि नई फिल्म छावा ने सात दिनों के अंदर भारत से कितने पैसे कमाए है।

1st day india net collection इस फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन 33 करोड 10 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।

2nd day india net collection – फिल्म ने अपने दूसरे दिन इंडिया से 39 करोड 30 लाख का नेट कलेक्शन किया था।

3rd day india net collection – तीसरे दिन रविवार होने से इस फिल्म ने 49 करोड 3 लाख की धमाकेदार कमाई की थी।

4th day india net collection – फिल्म का चौथे दिन का इंडिया नेट कलेक्शन 24 करोड़ 10 लाख का था।

5th day india net collection – फिल्म ने अपने पांचवे दिन 25 करोड़ 75 लाख रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।

6th day india net collection –  छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती होने से छठे दिन इस फिल्म ने 32 करोड 50 लाख की बंपर कमाई की।

7th Day india net collection –  छावां फिल्म की ऑक्युपेंसी कल के मुकाबले थोड़ी ड्रॉप हो चुकी है रिर्पोट के मुताबिक यह फिल्म आज यानि सातवें दिन लगभग 20 करोड़ की कमाई इंडिया से कर रही है।

Total india net collection इसी के साथ छावां फिल्म का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन सात दिनों मै 223 करोड 78 लाख का हो चुका है तो वहीं total india gross collection 266 करोड 29 लाख का हो चुका है।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 7 (worldwide)

दोस्तो अब हम जानते हैं कि इस फिल्म ने दुनिया भर से साथ दिनो के अंदर कितने पैसे कमाए है।

Total worldwide collection – छावा फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 303 करोड 20 लाख का हो चुका है।

Chhaava बनी 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म!

फिल्म का बजट लगभग ₹130 करोड़ था, लेकिन इसे एक हफ्ते में ही दोगुनी से ज्यादा कमाई हो चुकी है। Chhaava अब 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही, जिससे इसका कलेक्शन और बढ़ सकता है

क्या Chhaava 800 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी?

फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए यह तय है कि छावा आने वाले हफ्तों में भी तगड़ी कमाई करेगी। कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म₹700-800 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्म लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कौन सा नया रिकॉर्ड बनाती है

 

 

Similar Posts

Leave a Reply