Sky Force Box Office Collection Day 17: 17वें दिन शानदार कमाई, हिट या फ्लॉप?
बॉलीवुड की एक्शन-थ्रिलर “Sky Force” बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर स्टारर इस फिल्म ने 17 दिनों में शानदार कमाई की है। Sky Force Box Office Collection Day 17 की बात करें तो, तीसरे वीकेंड में कम स्क्रीन मिलने और कई नई फिल्मों की रिलीज़ के बावजूद यह फिल्म मजबूती से टिकी हुई है। रविवार होने के चलते फिल्म की ऑक्युपेंसी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं Sky Force के 17वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कुल कमाई के आंकड़े।
Sky Force Box Office Collection Day 17 (india)
दोस्तो अक्षय कुमार कि फिल्म स्काई फोर्स ने शुरुवाती 17 दिनों के अंदर भारत से कितने पैसे कमा लिए जानते है ।
15 days india net collection – इस फिल्म ने शुरुवाती 15 दिनो के अंदर 127 करोड 65 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
16th day india net collection – कल यानि 16 वे दिन इस फिल्म ने 1 करोड 38 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
17th day india net collection – आज इस फिल्म की ऑक्युपेंसी कल के मुकाबले काफी ज्यादा है रिपोर्ट के नुसार स्काई फोर्स अपने 17 वे दिन लगभग 1 करोड 70 लाख रुपए कमा रही है ।
Total india net collection – इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुवाती 17 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 130 करोड 73 लाख का हो चुका है वहीं total india gross collection 155 करोड़ 48 लाख
Sky Force Worldwide Box Office Collection Day 17
अब हम जानते हैं कि स्काई फोर्स ने शुरुवाती 17 दिनों के अंदर दुनिया भर से कितने पैसे कमा लिए है।
Total worldwide collection – इसी के साथ अक्षय कुमार कि फिल्म स्काई फोर्स का शुरुवाती 17 दिनों के अंदर 169 करोड 78 लाख का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है ।
Sky Force बनी सुपरहिट, लेकिन क्या 200 करोड़ पार करेगी?
80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपना बजट दोगुना कमा चुकी है और हिट का टैग हासिल कर चुकी है। लेकिन सवाल ये है कि क्या यह 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी?
अगर फिल्म चौथे हफ्ते तक मजबूती बनाए रखती है, तो 200 करोड़ का आंकड़ा मुश्किल नहीं। हालांकि, नई फिल्मों की रिलीज़ इसे चुनौती दे सकती है।
क्या Sky Force अभी भी थिएटर में देखनी चाहिए?
अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी, तो यह थिएटर में देखने लायक एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है। अक्षय कुमार की दमदार परफॉर्मेंस, शानदार वॉर सीन और देशभक्ति से भरी इस फिल्म को मिस न करें!