Chhaava Movie Box Office Collection Day 22 – चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई!
छत्रपति संभाजी महाराज के वीर जीवन पर बनी छावा मूवी अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। खास बात यह है कि फिल्म को अब तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है, जिससे इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस लेख में हम आपको chhaava movie box office collection day 22 की पूरी जानकारी देंगे और साथ ही जानेंगे कि यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं!
chhaava movie box office collection day 22 (india)
दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि विकी कौशल कि फिल्म छावा ने 22 दिनो के अंदर भारत से कितने पैसे कमाए तो अंत तक जरुर देखना 😊।
20 days india net collection छावा फिल्म ने शुरुवाती 20 दिनो मैं 490 करोड 89 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया था।
21th day india net collection कल इस फिल्म ने 5 करोड 25 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया।
22th day india net collection – आज इस फिल्म कि ऑक्युपेंसी कल के मुकाबले में थोड़ी ज्यादा बेहतर है छावा अपने 22 वे दिन लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है।
Total india net collection इसी के साथ छावा फिल्म का शुरुवाती 22 दिनो के अंदर टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 502 करोड 64 लाख का हो चुका है वहीं total india gross collection 598 करोड 14 लाख रुपए का हो रहा हैं।
chhaava movie box office collection day 22 (worldwide)
अब आप जानेंगे कि इस फिल्म ने 22 दिनों में दुनिया भर से कितने पैसे कमाए हैं।
Total worldwide collection अभी तक छावा फिल्म ने दुनिया भर से 683 करोड 70 लाख का कलेक्शन किया है।
क्या छावा 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी?
फिल्म ने केवल 22 दिनों में ₹683 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी?
अगर फिल्म इसी स्पीड से चलती रही, तो अगले कुछ हफ्तों में यह 800-900 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
वर्ड ऑफ माउथ स्ट्रॉन्ग है, जिससे दर्शक अभी भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं, तेलुगु रिलीज और कम कॉम्पिटिशन का फायदा इसे चौथे हफ्ते में भी मिलेगा।
आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर छावा का दबदबा रहेगा!
फिल्म के पास अभी भी शानदार स्क्रीन काउंट है, और सप्ताहांत में कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है। यदि यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेती है, तो यह विक्की कौशल की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।